#Actor #YashpalSharma #ThekashmirFiles #DadaLakhmiChand #Movie
Haryana के Rohtak में Amar Ujala में world theater day के उपलक्ष्य में अपने विचार साझा कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने News Room व प्रेस का मुआयना किया। Actor YashPal Sharma ने कहा Shooting में लगातार Busy हूं। इसलिए the kashmir files Movie अभी देख नहीं पाया हूं। जितने रिएक्शन सुनने को मिले हैं, उससे मैं खुश नहीं हूं। कोई भी फिल्म लड़ाई नहीं कराती है। वहीं Yashpal Sharma ने कहा मेरी Movie Dada Lakhmi Chand में Song की पंक्ति, चालो उस देश मैं जहां संगीत हो, न हो द्वेष कलेश उडै भाई चारा हो से समाज को एक संदेश दिया है। इसमें कहा गया है कला के क्षेत्र में जीतना है तो उस दुनिया में जीते हैं, जहां न किसी की टांग खिंचाई है न किसी के पेट पर लात पड़े।